slider1
slider2
slider3
slider4
slider5
previous arrow
next arrow

संस्था परिचय

संस्था का नाम : मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद, उज्जैन

पंजीयन क्रमांक : उ.स. 3578

पंजीयन दिनांक : 16 अक्टूम्बर 2001

संस्था अध्यक्ष : श्री मुकेश टटवाल

समिति का कार्यालय : उज्जैन, 125, बागपुरा, सांवेर रोड़, उज्जैन, (म.प्र.)

श्री मुकेश टटवाल

अध्यक्ष, मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद् ,उज्जैन

श्रीमती आरती सिंह, हेड मास्टर

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विद्यालय, उज्जैन

मो.94250-92221

संस्था के उदेश्य निम्नुसार है -

  1. शिक्षा का प्रसार करना एवं विद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थापना करना व संचालन करना |
  2. महिलाओं एवं बच्चों के लिये कार्य करना |
  3. रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देना एवं शासन/भारत सरकार द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं का प्रसार-प्रचार करना व उनका संचालन करना। नशा मुक्ति एवं कुरीतियों को दूर करना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य हेतु स्वास्थ्य केन्द्र आदि का संचालन करना |
  4. खेल-कूद एवं अखाड़ों का विकास करना। जैसे – कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट का प्रशिक्षण देना व संचालन करना ।
  5. सांस्कृतिक रक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना जिसमें गीत, भजन, नाटक करना व करवाना ।

संस्था द्वारा संचालित विद्यालय

 मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद, उज्जैन द्वारा वर्तमान में  डॉ. भीमराव अम्बेडकर विद्यालय, माया पूरी, हिरामील  की चाल, उज्जैन -456001  में भारत सरकार  के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से अनुसूचित जाति हेतु सन 2002 से गैर आवासीय विद्यालय  संचालित किया जा रहा है।  वर्तमान में कक्षा 1 से 8 वीं तक में कुल विद्यार्थियों की संख्या 200 है। विद्यालय में शिक्षण का माध्यम हिंदी एवं अग्रेजी है ।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विद्यालय उज्जैन नगर की सबसे बड़ी अनुसूचित जाति बस्ती मायापुरी हीरा मिल की चाल वार्ड क्रमांक 17 में संचालित है। बस्ती में संचालित होने के कारण इस वर्ग के बच्चों को इस विद्यालय का व शासन की योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही क्षेत्र में सामाजिक बदलाव के कार्य भी हो रहे हैं।