MP Bairwa Sanskratik Parishad, Ujjain

संस्था के उदेश्य :

  1. शिक्षा का प्रसार करना एवं विद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थापना करना व संचालन करना |

  2. महिलाओं एवं बच्चों के लिये कार्य करना |

  3. रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देना एवं शासन/भारत सरकार द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं का प्रसार-प्रचार करना व उनका संचालन करना। नशा मुक्ति एवं कुरीतियों को दूर करना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य हेतु स्वास्थ्य केन्द्र आदि का संचालन करना |

  4. खेल-कूद एवं अखाड़ों का विकास करना। जैसे – कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट का प्रशिक्षण देना व संचालन करना ।

  5. सांस्कृतिक रक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना जिसमें गीत, भजन, नाटक करना व करवाना ।